मेवाड़ समाचार
हर वर्ष कि तरह ईस वर्ष भी राजस्थान में रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। 19 अगस्त को महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी।
सरकार ने यह फैसला महिलाओं को रक्षाबंधन पर अपने भाइयों से मिलने में मदद करने के लिए लिया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है
आदेश के अनुसार दिनांक 19 अगस्त समस्त महिलाओं/बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवम् वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।’
रक्षाबंधन के दिन महिलाएं और लड़कियां राज्य की सीमा के अंदर कहीं भी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। इससे उन्हें रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने भाइयों से मिलने में आसानी होगी।
परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस एक दिन के लिए मुफ्त यात्रा के लिए टिकट जारी करने में एकरूपता बनाए रखें।

Author: mewadsamachar
News