मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा शहर के रमा विहार स्थित अय्यपा मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में अभी पुलिस जांच चल ही रही थी कि जिले के रायपुर कस्बे में बीती रात एक युवक ने चामुंडा माता मंदिर के पुजारी की हनुमानजी के गोटे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। कत्ल की वारदात से कस्बे में सनसनी फैल गई। मृतक के भतीजे ने आरोपित युवक के खिलाफ पुलिस को हत्या की रिपोर्ट दी है।
रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर कस्बे में चामुंडा माता का मंदिर स्थित है, जहां बरसों से सुखानाथ 53 पुत्र हजारीनाथ योगी पुजारी थे, जो मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे। मंदिर परिसर में ही बने कमरे में सुखानाथ अकेले रहते थे। बुधवार देर शाम सात से आठ बजे रायपुर निवासी पिंटू पुत्र नगजीराम सैन मंदिर परिसर स्थित पुजारी के कमरे के बाहर पहुंचा और सुखानाथ पर हनुमान जी के गोटे से ताबड़तोड़ वार किये, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर खून से सन गये।
हमले में उनके हाथ-पैर टूट गये। इस दौरान सुखानाथ की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों के आने पर हमलावर पिंटू सैन मौके से फरार हो गया। उधर, घायल सुखानाथ को रायपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। पुजारी सुखानाथ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, हत्या की इस वारदात से रायपुर के बाशिंदों में सनसनी फैल गई।
गुरुवार दोपहर थाना प्रभारी सुरेंद्र गोदारा मय जाब्ता अस्पताल पहुंचे, जहां उक्त वारदात को लेकर मृतक के भतीजे केमूनिया निवासी लक्ष्मण 50 पुत्र भैंरूनाथ योगी ने पिंटू सैन के खिलाफ बजरंगबली के गोटे से हमला कर हत्या करने से संबंधित रिपोर्ट दी।
पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाते हुये शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित पिंटू सैन की तलाश की जा रही है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस ने बताया कि मृतक सुखानाथ के न तो पत्नी है और न ही कोई संतान। वह अकेला ही था। उसके परिवार में अभी सिर्फ भतीजे हैं।

Author: mewadsamachar
News