अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कोटड़ी के सहायक अभियंता राहुल जीनगर ने बताया कि दिनांक18/04/2025 शुक्रवार को आवश्यक रख रखाव के कारण विभिन्न क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी,
कोटडी सगतपुरिया और घेवरिया ग्रिड जुड़े हुए क्षेत्र कोटड़ी, ढ़ोकलिया ,रासेड, झाड़ोल, मंशा ,सगतपुरिया ,गेहुली ,कांटी, घेवरिया आदि गांवों की विद्युत सप्लाई सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी

Author: mewadsamachar
News