मेवाड़ समाचार
सात माह से हिंदू समाज की मांगों को प्रशासन द्वारा पूरा नहीं करने पर आहत पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टाक ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर अगले 15 दिनों में हिंदू समाज की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो 15 दिन बाद वह आमरण अनशन कर आंदोलन करेंगे पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टाक ने बुधवार को उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन सौंप कर बताया कि l 14/09/2024 को नगर में निकल रहे भगवान श्री पितांबर श्याम के बेवाण पर पुस्लिम समाज के लोगो द्वारा षड्यंत्र पूर्वक जामा मस्जिद से पथराव किया गया ।
जिसके बाद समग्र हिन्दू समाज द्वारा धरना प्रदर्शन कर बेवाण को वही रखा गया दिनांक 15.09.2024 को जिला कलेक्टर महोदय को हिन्दू समाज द्वारा 15 सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया जिस पर प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया पर कार्यवाही नहीं की गई।
आहत हो हिन्दू समाज द्वारा 1/10/2024 को वापस महापड़ाव बुलाया गया तब भी प्रशासन द्वारा सांसद महोदय, विधायक महोदय सहित संघर्ष समिति के सदस्यों से वार्ता कर सम्पूर्ण मांगो को एकमाह में पूर्ण करने का एक बार फिर आश्वासन दिया गया पर कार्यवाही नहीं की गई।
हिन्दू समाज की मांगों पर महज खानापूर्ति करने से आहत हिन्दू समाज द्वारा 14 नवंबर 2024 को एक बार फिर आन्दोलन को मजबूर होना पड़ा जिसमे प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगो को जानबूझ कर हिरासत में लिया गया।
6 दिन बाजार बंद रखने के बाद प्रशासन ने मांगे माने जाने के नाम पर हिन्दू समाज के साथ छलावा किया एवं मात्र लीपापोती कर दी गई। 6 माह से अधिक समय हो गया भगवान श्री पितांबर श्याम का बेवाण निज धाम नही पहुंचा इस तरह हिन्दू समाज की भावनाओं कि अवहेलना किए जाने से हिन्दू समाज सहित मेरी भी भावना आहत हुई है।
अतः आपसे अनुरोध है कि पत्थरबाजो और उनका सहयोग करने वालो में शेष रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की जावे, एवं उक्त घटना के मास्टर माइण्ड का पता लगाकर उसकी सम्पति को जब्त की जावें एवं मुस्लिम समाज द्वारा जामा मस्जिद, तकिया मस्जिद सहित उनके अन्य धर्मस्थलो पर सीमांकन करा कर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाये एवं
सभी धार्मिक स्थलों सहित मस्जिदो पर लगे लाउडस्पीकर हटाये जाये।

Author: mewadsamachar
News