मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा में हो रही लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में सकल हिंदू समाज व संत समाज के आह्वान पर कल सोमवार को दिन भर सम्पूर्ण भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया गया है । शहर के निम्न तय स्थानो पर पर 8:30 सुबह एकत्रित होंगे जो स्थान है
नीलकंठ महादेव,दूधाधारी मंदिर सांगानेरी गेट,सांगानेर टेंपो स्टैंड खेड़ा खुट मंदिर,सुभाष नगर छोटी पुलिया,मालोला चौराहा,कुंभा सर्किल,चंद्रशेखर आजाद नगर,पांसल चौराहा अपने-अपने स्थान से बंद करवाते हुए श्री गेस्ट हाउस चौराहा पर प्रातः11:30 श्री गेस्ट हाउस चौराहे पर पहुंचेंगे
वहां से दूधाधारी मंदिर,बड़ा मंदिर,भीमगंज थाना,गोल प्याऊ चौराहा होकर स्टेशन चौराहा, होकर मशीनरी मार्केट,आजाद चौक बजरंगी चौराहा,होकर सूचना केंद्र,दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे जहां विशाल आक्रोश सभा का आयोजन किया जाएगा।
बंद को लेकर शहर के सभी कॉलोनियों व सभी सामाजिक सगठनो की बैठक भी की जा रही है बद को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है।
वहीं दूसरी ओर भीलवाड़ा के साथ साथ रायपुर कस्बा भी बंद रहेगा।
बंद का निर्णय रविवार को कस्बे के नरसिहद्वारा मंदिर में आयोजित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, व्यापार मंडल के साथ ही हिंदू संगठनों की बैठक में लिया गया। बैठक में तय किया गया कि सोमवार को रायपुर के बाजार बंद रखे जाएंगे ।साथ ही लव जिहाद की घटनाओं पर रोक लगाने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर दोपहर 1:00 बजे राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
बंद को संपूर्ण व्यापार मंडल और ग्रामीणों ने समर्थन दिया है । इस बैठक में व्यापार मंडल के सत्यनारायण भदादा, भाजपा नेता नाथूलाल शर्मा, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक दिनेश लक्षकार, पूर्व संयोजक दिनेश माली, पेंशनर समाज के रामगोपाल दाधीच,नगर पालिका के उपसभापति देवकिशन माली, जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष गौरव कोठारी, दिनेश सिंह तवंर, श्यामलाल माली, अनिल दाधीच, दिनेश लाड, निक्कू गौतम, गोविंद तेली, किशन कुमावत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे

Author: mewadsamachar
News