The specified slider is trashed.

Home » Uncategorized » 18 अगस्त को हो सकता है मंत्रिमंड़ल का विस्तार सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्लीः

गाय का कटा सिर मिलने के बाद टोंक में तनाव, बाजार बंद कराने की कोशिश, भारी पुलिस बल की तैनाती

मेवाड़ समाचार

राजस्थान के टोंक जिले में शुक्रवार सुबह बीएसएनएल ऑफिस के पास एक गाय की कटी हुई गर्दन मिलने से तनाव बढ़ गया. गोकशी की सूचना मिलते ही बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत हिंदू संगठन के सैकड़ों लोग सड़कों पर जमा हो गए और गाय के अवशेषों को एक वाहन में डालकर घंटाघर चौक पर प्रदर्शन करने लगे.

मामला इतना बढ़ गया कि भारी पुलिसबल को मौके पर तैनात करना पड़ा. हालांकि पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्वक निपट गया. इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने कलेक्टर सौम्या झा को ज्ञापन भी सौंपा.

बाजार बंद कराने की कोशिश, दुकानदारों से झड़प

टोंक में गोकशी की यह कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लेकिन गोकशी की घटनाओं में ठोस कार्रवाई नहीं होने से हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश है. इसी के चलते आज घंटाघर चौक पर गोरक्षकों ओर हिन्दू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान कुछ लोगों ने बाजार बंद करवाने का प्रयास भी किया, जिसमें कुछ दुकानदारों से प्रदर्शनकारियों की नोंकझोंक भी हो गई. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करके मामला शांत करवा दिया और फिर बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होने लगी.

पुलिस CCTV खंगा रही है, किसी को नहीं बख्शेंगे’

टोंक डीएसपी राजेश विद्यार्थी ने बताया कि गोकशी का मामला सामने आने के बाद ही हमने जांच शुरू कर दी है. इस वक्त पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. वीडियो के जरिए जैसे ही कोई सुराग हाथ लगेगा, उसके मदद से आरोपी तक पहुंचा जाएगा.

जिस किसी भी इस मामले में संलिप्ता पाई जाएगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. गनीमत रही कि इस दौरान प्रदर्शन ने कोई हिंसक रूप नहीं लिया और सब शांतिपूर्वक निपट गया. जल्द ही आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories