मेवाड़ समाचार
कोटडी कि एक महिला ने एक शिक्षक पर लज्जा भंग का आरोप लगाते हुए इस्तगासे के जरिए कोटड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है।
प्रकरण के अनुसार कोटड़ी कस्बे कि रहने वाली एक महिला ने कोटड़ी निवासी शिक्षक भंवर लाल जाट पर महिला उत्पीडन और जान से मारने जैसे गंभीर आरोप लगाये है परीवादीया और आरोपी शिक्षक के मध्य एक नोहरे को लेकर भी विवाद चल रहा है जिसमें पिछले दिनों आरोपी शिक्षक ने पीडीता के साथ गाली गलौज करते हुए धमकी दी उक्त घटना को लेकर पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है
महिला ने कोटड़ी थाने में मामला दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय कि मांग कि है
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय कि मांग कि है।
पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि आरोपी शिक्षा विभाग में कार्यरत भंवर लाल जाट पिता मांगी लाल जाट निवासी कोटडी जो अभी वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झाडोल (ग्राम पंचायत रीठ) तहसील कोटडी जिला भीलवाडा में कार्यरत हैं
शिक्षक द्वारा पीड़िता के साथ छेडछाड कर लज्जा भंग की और महिला सबंधी अपराध शिक्षक भंवर लाल जाट द्वारा कारित किया गया ।
शिक्षक भंवर लाल जाट द्वारा शिक्षा विभाग में रहते हुए आपराधिक कृत्य करता चला आ रहा है। पीड़िता का उत्पीडन कर शारिरीक व मानसिक रूप से प्रताडित कर रहा है। उक्त आरोपी शिक्षा विभाग में होते हुए शिक्षा विभाग को शर्म सार कर रहा है। और लगातार आपराधिक कृत्य करता चला आ रहा ।
उक्त शिक्षक विद्यालय भी नही जाता है ।
महिला ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि शिक्षक स्कूल भी नहीं जाता है फर्जी हाजरी लगाकर गायब रहता है। एक साथ एक से दो महिने की उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हाजरी भरकर शिक्षा विभाग से वेतन उठाता चला आ रहा है।
शिक्षक मुल्जिम भंवर लाल जाट ने एक आपराधिक कृत्य किया है । पीड़िता ने मुख्यमंत्री से न्याय कि गुहार लगाई है
जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक 28 फरवरी को रिटायर्ड होने वाला । रिटायर्डमेंट से ऐन पहले इस तरह का मुकदमा लगना चर्चा का विषय बना हुआ है

Author: mewadsamachar
News