मेवाड़ समाचार
अजमेर के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल कर रेप का मामला लगातार गरमा रहा है,
आज इस घटना के विरोध में ब्यावर, अजमेर, भीलवाड़ा बंद रहे। लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस बीच आज बिजयनगर में बुलडोजर गरजा, ब्लैकमेलिंग के एक आरोपी के घर के बाहर के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।
बिजयनगर में गरजा बुलडोजर
अजमेर के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल कर देह शोषण की घटना पर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज सोमवार को इस घटना के विरोध में ब्यावर, अजमेर के साथ भीलवाड़ा के बाजार भी बंद रहे। लोगों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं इस बीच नगर पालिका की ओर से बुलडोजर एक्शन भी देखने को मिला। नगर पालिका ने ब्लैकमेलिंग के एक आरोपी के घर के बाहर से अतिक्रमण को ध्वस्त करवाया।
क्या तीन दिन बाद फिर होगा एक्शन ?
बिजयनगर ब्लैकमेलिंग केस में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिजयनगर नगर पालिका की ओर से इन पांचों आरोपियों के घर नोटिस भेजा गया है, जिसमें इनसे मकान के दस्तावेज मांगे गए हैं। नगर पालिका की ओर से तीन दिन में मकानों के दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। अगर आरोपियों की ओर से तय समय में दस्तावेज पेश नहीं किए गए तो मकान को अवैध मानकर फिर बुलडोजर एक्शन हो सकता है।
क्या है बिजयनगर ब्लैकमेलिंग केस?
अजमेर के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल करने का मामला 15 फरवरी को सामने आया था। जब एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद चार और लड़कियों के परिजन सामने आए। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे, इसके साथ ही धर्मांतरण का दवाब डाल रहे थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की है और मामले की जांच की जा रही है।

Author: mewadsamachar
News