मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा शहर में पुलिस लाईन मैदान में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह द्वारा झंडारोहण कर परेड का निरीक्षण मार्च पास्ट की सलामी ली इसके बाद राज्यपाल का संदेश पठन किया
मुख्य समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के साथ भीलवाड़ा जिले की 96 प्रतिभाओं को सम्मानित किया । समारोह में लोक नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम प्रदर्शन किया गया ।
इस मौके पर जिला कलेक्टर नामित मेहता पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय के अलावा जिले भर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है
कोटडी में शरबती गाड़ोदिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लाक स्तरीय समारोह मनाया गया।
मुख्य समारोह में उपखण्ड अधिकारी सुमन गुर्जर ने झंडारोहण किया। उपखण्ड अधिकारी ने ब्लाक कोटड़ी कि 69 प्रतीभाओ का सम्मान किया। समारोह में लोक नृत्य, सामुहिक नृत्य व्यायाम प्रदर्शन किया गया।
पंचायत समिति में प्रधान करण सिंह बेलवां ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम में पंचायत समिति के अधिकारी व कर्मचारी सहित जन प्रतिनिधि भी मोजूद रहे।
ग्राम पंचायत कोटड़ी में सरपंच कांता डिडवानिया ने वार्ड पंचों व गणमान्य लोगो कि उपस्थित में झंडारोहण किया वहीं मदरसा हनफिया गरीब नवाज़ में मौलाना नोमान रजां ने झंडारोहण किया इस मौके पर दुसरी ओर बन का खेड़ा पंचायत में सरपंच रामुदेवी गाडरी ने ग्राम वासियों कि व वार्ड पंचों कि उपस्थित में ध्वजारोहण किया।
बन का खेड़ा gss में अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गाडरी ने झंडारोहण किया ,सवाईपुर gss अध्यक्ष राजेश श्रोत्रीय ने झंडारोहण किया।

Author: mewadsamachar
News