मेवाड़ समाचार
दौसा जिले के लालसोट में मंगलवार को एक खौ़फनाक हादसा हुआ, जब नो-एंट्री में ट्रक घुसने से रोकने पर ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। घटना इतनी दर्दनाक थी कि पुलिसकर्मी सड़क पर गिरने के बाद 10 फीट दूर उछल कर गिरा और ट्रक ने उसे कुचलते हुए फरार हो गया। सिर के टुकड़े-टुकड़े हो गए, और मौके पर ही हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई।
लेकिन ये सब यहीं खत्म नहीं हुआ। आरोपी ड्राइवर ने ट्रक को घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर खड़ा कर दिया और एक पहाड़ी पर चढ़कर फरार हो गया। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जी-जान से जुटी हुई है।
इशारे से ट्रक को रुकने का किया था प्रयास
जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल प्रसादी लाल बैरवा डिडवाना 22 मील चौराहे पर तैनात थे। जब दौसा की ओर से एक ट्रक नो एंट्री में घुसने वाला था, तो उन्होंने ट्रक को रुकने के लिए हाथ से इशारा किया।
लेकिन ड्राइवर ने इशारे की अनदेखी करते हुए ट्रक को रोकने के बजाय हेड कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी।ट्रक की टक्कर से पुलिसकर्मी उछलकर करीब 10 फीट दूर गिर गए। इसके बाद भी ड्राइवर ने ट्रक को नहीं रोका और उसे कुचलते हुए फरार हो गया, जिससे पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई… शव का अस्पताल भेजना
घटना की सूचना मिलते ही लालसोट थाना पुलिस और ASP दिनेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और मृतक के परिवार को सूचित किया। साथ ही पुलिस ने फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की हैं।
ट्रक को दो किलोमीटर दूर खड़ा किया
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर रेलवे की टनल के ऊपर बागवाला की ढाणी (डिडवाना) में ट्रक को खड़ा करने के बाद आरोपी एक पहाड़ी पर चढ़ गया। पुलिस की टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।

Author: mewadsamachar
News