मेवाड़ समाचार
मेवाती युवा सेवा समिति के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 फरवरी से तक होगा।
समिति के सचिव एडवोकेट रशीद अहमद मेवाती ने बताया कि मेवाती समाज के युवा संगठन मेवाती युवा सेवा समिति द्वारा प्रतीयोगिता आयोजित कि जायेगी।
” MYSS क्रिकेट प्रतियोगिता सिजन – 6
“
मेवाती समाज कि क्रिकेट प्रतियोगिता अब तक अन्य जिलों में होती आई थी।इस बार भीलवाड़ा को टुर्नामेंट कि मेजबानी मिली है
प्रतीयोगिता राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA ) के सुखाडिया स्टेडियम में खेली जाएगी।
एडवोकेट रशीद अहमद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में , उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा जिले सहित अन्य जिलों कि टीमें भाग लेंगी।
क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वही आयोजन को सफल और यादगार बनाने के लिए मेवाती समाज के अध्यक्ष हाजी अकील मोहम्मद मेवाती मावली, और युवा समिति के अध्यक्ष असलम मेवाती भीलवाड़ा सहित पुरी टीम लगातार प्रयास कर रही है

Author: mewadsamachar
News