मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा शहर के पटेल नगर में रहने वाली एक महिला की शादी के तीन माह बाद ही मौत हो गई, ससुराल पक्ष के लोगों ने फांसी लगाने की बात कही है,जबकि पीहर पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाया है।
महात्मा गांधी अस्पताल में मृतका साहिबा बानू के रिश्तेदार अहसान ने आरोप लगाए की साहिबा ने कल ही अपने पिता इदरीस से बात की थी और वह ठीक थी लेकिन रात में उसके फांसी पर लटक कर और आत्महत्या कर लेने की सुचना मिली ,
आज सुबह मोर्चरी में आकर देखा तो उसके चेहरे पर चोटों के निशान थे इससे लगता है कि पति आसिफ ने उसके साथ मारपीट की और बिना बताए अस्पताल ले आया और फांसी पर लटकने की बात बताई , पीहर पक्ष ने कार्रवाई की मांग की है।
यह जानकारी सामने आई है कि बदनोर निवासी इदरीश की पुत्री साहिबा बानू का 3 माह पहले ही ऊंचा निवासी आसिफ के साथ निकाह हुआ था और वह पटेल नगर में किराए के मकान पर रहता था जहां कल रात यह घटना हुई है। वास्तविकता पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी ।

Author: mewadsamachar
News