The specified slider is trashed.

Home » Uncategorized » 18 अगस्त को हो सकता है मंत्रिमंड़ल का विस्तार सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्लीः

बडलीयास में हुआ आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन- प्रचार प्रसार का रहा अभाव

मेवाड़ समाचार

बडलियास-स्थानीय कस्बे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ। व्यापक प्रचार-प्रसार के अभाव में दोपहर बाद सोशल मीडिया से प्राप्त सूचना पर इलाज हेतु मरीज शिविर में पहुंचे।
स्थानीय चिकित्सा प्रभारी डॉ ललित ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में 276 मरीजों का पंजीयन हुआ। शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 5 आयुष्मान कार्ड व 45 आभा आईडी बनाई गई। दोपहर से पूर्व शिविर में मरीजों से भी ज्यादा संख्या कर्मचारियों की दिखी। शिविर में बीसीएमओ डॉ. गोपाल यादव आर सी एच ओ डॉ संजीव शर्मा भीलवाड़ा उपस्थित थे। इस दौरान डॉ ललित आमा चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेंद्र नागर डॉक्टर हिना आरबीएसके डॉ राजेश कुमार धाकड़ डा. बृजनंदन जैमिनी मांडलगढ़ नेत्र सहायक डॉ देशराज इनामिया टीबी विभाग से ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर बालमुकुंद जायसवाल ए आर टी काउंसलर जितेंद्र चतुर्वेदी गेंदलिया व आकोला आयुष विभाग से देवेंद्रसिंह कृष्णा शर्मा राजेंद्र रेगर रवि पाराशर आदि ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत सरपंच प्रकाशचंद्र रेगर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद थे

जिस स्थानीय चिकित्सालय भवन में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। उसे सरकार ने नकारा घोषित कर रखा है ।
शिविर के साथ ही इस नकारा भवन का नव निर्माण व क्रमोन्नति भी अति आवश्यक है। ग्रामीणों द्वारा भी आए दिन स्थानीय चिकित्सालय के क्रमोन्नति की मांग की जा रही है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया गया। किंतु अब तक के बजट में बडलियास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की क्रमोन्नति को अनदेखा किया गया। इस संबंध में शिविर में उपस्थित बीसीएमओ डॉक्टर गोपाल यादव व आर सी एच ओ डॉ संजीव शर्मा भीलवाड़ा को भी अवगत कराया गया। इस संबंध में डॉ. गोपाल यादव ने बताया कि स्थानीय चिकित्सालय को पीएचसी से सीएचसी के लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है।

इनका कहना है

अगले बजट में जो सीएचसी होगी उसमें बडलियास को सी एच सी कराने का फैसला कर रखा है।

गोपाल लाल खंडेलवाल मांडलगढ़ विधायक

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories