प्रधानमंत्री मोदी की चादर 4 को मंत्री किरेन रिजिजू लाएंगे, पीएम दरगाह से जुड़े पक्षों को दिल्ली में सौंपेंगे
हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 4 जनवरी को चादर पेश करने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू अजमेर आएंगे। इस चादर को पीएम मोदी एक दिन पहले दिल्ली में दरगाह से जुड़े पक्षों को सौंपेंगे। एक प्रतिनिधिमंडल अजमेर से दिल्ली जाएगा।
मंत्रालय ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। दरगाह कमेटी के अलावा दरगाह दीवान, अंजुमन सैयद जादगान आदि से इसके लिए नाम मांगे गए हैं। जल्द ही अंतिम लिस्ट मंत्रालय द्वारा जारी किए जाने की संभावना है।
पिछले साल पीएम मोदी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और दरगाह कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सैयद शाहिद रिजवी के मार्फत चादर भेजी थी। इस बार बदलाव यही किया गया है
कि दरगाह से जुड़े पक्षों को ही दिल्ली बुला कर चादर दी जाएगी। पूर्व में दरगाह कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष अमीन पठान आदि को भी दिल्ली में बुला कर उर्स के लिए चादर भेजी गई थी। तब अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय मुख्तार अब्बास नकवी संभाल रहे थे।

Author: mewadsamachar
News