मेवाड़ समाचार
कोटड़ी चारभुजा मंदिर में चोरी करते हुए एक व्यक्ति को मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व ग्रामीणों ने शंभू लाल पिता आसाराम पाराशर को रंगे हाथों पकड़ा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया व ग्रामीण बताया कि कल बुधवार को सायंकाल संध्या आरती के बाद की घटना है कि शम्भुलाल पिता आशाराम पाराशर निवासी कोटडी श्री चारभुजा मन्दिर में दर्शन करने के बहाने आया।
उसके बाद सर्वेश्वर महादेव मन्दिर के पास कल्पवृक्ष के नीचे स्थापित शिव परिवार के यहा भक्तो द्वारा चढायी गई भेट राशि को चुराकर अपनी जेब में रख दी। जेब में रखे नोटो पर पुर्व में शंका के आधार पर अध्यक्ष सुदर्शन गाडोदिया द्वारा 100/-रू. व 5/- रू.के नोट पर श्रीराम लिखा गया जिनके नंबर भी नोट संख्या 100 रू. के 7QP452245 तथा 5 हजार के नोट के नंबर 60C142303 लिखा गया जो शिव परिवार के यहा भेट किये गये थे वो ही नोट शम्भुलाल पाराशर के जेकीट की जेब में पकडे गये थे।
सी.सी.टी.वी.फुटेज में दिखाई देने पर मैं स्वयं एवं भक्तजन शिव परिवार के पास जाकर पकड़ा था उसने रूपये चुराना स्वीकार किया। पुलिस प्रशासन को सुचना देने पर पुलिस द्वारा ही उसकी जेब से राशि बरामद की थी उस समय निम्न व्यक्ति मौजुद थे।
सत्यनारायण पिता कन्हैयालाल माली निवासी कोटड़ी, श्याम सुन्दर पिता भंवरलाल शर्मा निवासी कोटडी, हरिशंकर पिता किशनलाल जाट निवासी कोटडी, सत्यनारायण पिता ताराचन्द तेली निवासी कोटडी,प्रकाश पिता मुरारीदास वैष्णव निवासी कोटडी, मुकेश पिता रतनलाल राव निवासी कोटडी, श्याम सून्दर पिता रामचन्द्र चेचाणी निवासी कोटडी,
महावीर प्रसाद पिता भंवरलाल पाराशर निवासी कोटडी, राजेश पिता सुरेश कुमार आचार्य निवासी कोटडी, नवनीत सेठी पिता श्रवण कुमार सेठी निवासी कोटडी, अनिल कुमार पिता चान्दमल काबरा निवासी कोटडी, ओमप्रकाश पिता सीताराम पालीवाल निवासी कोटडी के सभी व्यक्तियो के सामने पुलिस ने शम्भुलाल पाराशर की जेब से राशि बरामद की उसके बाद पकडकर पूलिस थाने ले गई। उक्त घटना से भक्तो की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है व आम जनता में भारीआक्रोश
है।

Author: mewadsamachar
News