The specified slider is trashed.

Home » आसपास » शहरी क्षेत्र के स्कूल कोलेज में कल फिर छुट्टी

बेटे ने कि बाप कि हत्या , पहले बहू को पीटा, बचाव में आए पिता कि कर दी हत्या, बडलीयास कस्बे कि घटना

मेवाड़ समाचार

भीलवाड़ा जिले के बड़लियास से रिश्तों के कत्ल की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शराबी बेटे ने अल सुबह अपने पिता की सब्बल से प्रहार कर हत्या कर दी। दरअसल, आरोपित, अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। बहू को बचाने जब पिता गया तो आरोपित ने उन पर हमला कर दिया। घायल पिता ने उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपित फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई है।

बड़लियास थाने के सहायक उप निरीक्षक रामसिंह मीणा ने बताया कि बड़लियास निवासी फूलचंद जीनगर 65, अपने बेटे प्रहलाद राय जीनगर व बहू निरमा के साथ रह रहे थे। फूलचंद की पत्नी की कई साल पहले मौत हो गई। 16 दिसंबर की शाम प्रहलाद राय शराब के नशे में घर पहुंचा। उसने अपनी पत्नी निरमा के साथ झगड़ा किया। इसके बाद प्रहलाद, अपने पिता का फोन लेकर घर से भाग गया। उसके जाने के बाद पत्नी निरमा व अन्य परिजन कमरे के दरवाजे बंद कर सो गये।

बहू से मारपीट होती देखकर बचाने गए थे पिता

वहीं अगले दिन सुबह चार से पांच बजे के बीच प्रहलाद राय फिर से शराब पीकर घर पहुंचा तो उसे दरवाजा बंद मिला। उसने काफी देर तक दरवाजा खट-खटाया। इसके बाद वह दीवार फांदकर मकान में घुसा। प्रहलाद ने उस कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, जिसमें उसकी पत्नी निरमा व बच्चे सो रहे थे। निरमा कमरे से बाहर आकर सो गई। इसके बाद प्रहलाद ने निरमा से मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गई। बहू से मारपीट होती देखकर फूलचंद बचाव करने आये।

इसी दौरान शराबी बेटे ने संभवतया सब्बल से पिता फूलचंद के कान के पास प्रहार किया, जिससे उनके कान व नाक आदि से खून बहने लगे और वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। रिश्तेदारों ने घायल बहू निरमा व फूलचंद को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से फूलचंद को उदयपुर रेफर कर दिया गया। फूलचंद ने वहां महाराणा भूपाल चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। शव को गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। एएसआई रामसिंह ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस बीच, मृतक फूलचंद की बेटी सुमन ने अपने भाई प्रहलाद राय के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दी। उधर, इस घटना से बड़लियास में शोक छाया हुआ है।

आरोपित जिला अस्पताल से हो गया फरार

पुलिस का कहना है कि पत्नी निरमा व पिता फूलचंद पर हमले के बाद उन्हें रिश्तेदार जिला अस्पताल ले गये थे। इस दौरान अस्पताल तक आरोपित बेटा भी साथ गया था। इस बीच, पुलिस को घटना की सूचना मिली, जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची। प्रहलाद राय वहां से भाग निकला। इसके बाद से अब तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया।

पुलिस की तीन टीमें आरोपित की तलाश में संभावित स्थानों के लिए भेजी गई है। पिता की हत्या का आरोपित प्रहलाद राय दो बेटियों व एक बेटे का पिता और तीन बहनों का इकलौता भाई है। प्रहलाद की मां पहले ही मौत हो चुकी है। बहनें भी शादीशुदा होकर अपने ससुराल में रह रही है।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories