मेवाड़ समाचार
भरतपुर। जिले के भुसावर थाना क्षेत्र स्थित दी कोऑपरेटिव बैंक कि शाखा में 5-6 दिसंबर की रात हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चोरी की राशि 8 लाख 14 हजार 200 रुपये थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से सभी हरियाणा के निवासी हैं। आरोपियों ने बैंक की तिजोरी और जंगला काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने जेल में बैठकर चोरी की योजना बनाई थी। जेल में मुलाकात के बाद तीनों ने मिलकर बैंक को टारगेट किया था। पकड़े गए आरोपियों में अमित उर्फ टाकन, वतन और मक्खन शामिल हैं, जो पहले भी कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की और चोरी की रकम की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि शुरुआती दौर में जांच में कठिनाई आई, लेकिन साइबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक ईको गाड़ी की पहचान की, जो हरियाणा के जींद में रजिस्ट्रेड थी। इसके बाद जींद और करनाल पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Author: mewadsamachar
News