मेवाड़ समाचार
रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना
दुनिया के हर मां-बाप अपने बच्चो को काफी नाजों से पालते हैं. मां बच्चे को अपने गर्भ में नौ महीने पालती है. पिता उसकी जरुरत की हर चीज का ध्यान रखता है. बच्चों की छोटी- बड़ी जरूरतो को पूरा करने में ही मां-बाप की तो उम्र गुजर जाती है लेकिन कुछ बच्चे इतने त्याग के बाद भी मां-बाप का दिल दुखा देते हैं एक बेटी कि हरकत से एक पिता कितना टुट सकता है उसका एक नमूना बदनोर कस्बे में पेश आया।
आहत पिता द्वारा छपाई गई शोक पत्रिका
मामला राजस्थान के ब्यावर जिला के बदनोर तहसील का मामला है जहां परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया तो परिजनों ने बेटी को मरा घोषित कर दिया बेटी घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली
बेटी कि इस हरकत से आहत माता-पिता ने बडा दिल रखते हुए अपनी बेटी को वापस ले जाने कि फरीयाद कि मगर बेटी विमला कुमारी ने अपने पिता जगदीश कुमार प्रजापत के साथ घर जाने से मना कर दिया पिता जगदीश प्रजापत गुस्सा होकर जीते जी बेटी का शोक संदेश छपवा दी ।
मांडल कस्बे में बीएड कर रही छात्रा
बदनोर कि छात्रा मांडल कालेज से बिएड करते हुए प्रेमी के साथ फरार हो गई थी और बाद में जब पुलिस ने उसे पकड़ा और मां-बाप के सामने पेश की तो उसने उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया इसलिए इससे पिता इतना आहत हुआ की बेटी को मरा हुआ मान लिया , घर जा कर पिता ने शोक पत्रिका छपाई और मृत्यु भोज रख दिया।
कुछ वर्ष पूर्व भीलवाड़ा जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है।

Author: mewadsamachar
News