मेवाड़ समाचार
पंचायत समिति कोटडी में आज बोद्धिसत्व विश्व रत्न, संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर आज पंचायत समिति कोटडी में पुष्प माला के साथ माल्यार्पण किया गया एवं साथ में आंबेडकर के विचारों पार प्रकाश डाला गया
कोटडी विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने आज पंचायत समिति कोटडी में आज डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला डालकर उनके विचारों पर प्रकाश डाला एवं उनके विचारों को निजी एवं सार्वजनिक जीवन में उतरने हेतु प्रेरित किया साथ ही विकास अधिकारी मीणा ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत को एक अमूल्य संविधान दिया जो कि अपने आप में एक अनोखी एवं असाधारण नियमावली है जिससे देश का संचालन किया जाता है और एक निष्पक्ष, सर्वजनहितकारी, इव सदैव जन कल्याण हेतु समर्पित कार्यों हेतु प्रेरित करते है
आगे विकास अधिकारी मीणा ने सभी ग्राम पंचायतों को डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित करने हेतु निर्देशित किया एवं लगभग सभी ग्राम पंचायतों में आज विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं आंबेडकर के विचारों, तथ्यों, नियमों एवं सुविचारों को निजी एवं सार्वजनिक जीवन में अपेक्षित करने हेतु विचार विमर्श, बाद विवाद एवं प्रतिज्ञा की गई
इस मौके पर पंचायत समिति में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला एवं साथ में प्रतिज्ञा भी की गई ताकि सभी को समान, सम्मान एवं अच्छाई के साथ जीवन के सर्वे भवन्तु सुखिन के आदर्श पर चल सके।
भीमराव अंबेडकर विचार मंच के ब्लॉक अध्यक्ष पेंटर मेघराज ने भी विचार रखे और साथ ही जीवन में उनके विचारों को उतरने हेतु प्रेरित किया और साथ ही शपथ भी दिलवाई ताकि एक सादा जीवन उच्च विचार की भावना के तहत एक सुव्यवस्थित जीवन शैली को जिया जा सके।
इस मौके पर सहायक अभियंता बाबूलाल मेघवाल, सहायक अभियंता सरदार सिंह छौलक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, आंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष पेंटर मेघराज, पंचायत समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।
ग्राम पंचायत कार्यालय कोटड़ी में भी दी गई बाबासाहेब को श्रद्धांजलि
पुर्व ब्लाक अध्यक्ष बालु लाल लोट, ग्राम विकास अधिकारी,उप सरपंच नाना लाल तेली, सुरेश गोधा, महावीर तेली आदि ने बाबासाहेब कि तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जहाजपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया बाबा साहेब का निर्वाण दिवस
अंबेडकर सर्किल जहाजपुर भीम आर्मी एवं अंबेडकर विचार मंच समस्त मूल निवासी संगठन द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि का आयोजन रखा 6 दिसंबर सुबह 10:00 बजे जिसमें आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष भैरूलाल रेगर ,
आजाद समाज पार्टी महिला प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष फौरी देवी रेगर, जहाजपुर नगर अध्यक्ष आशा देवी रेगर,भीम आर्मी शाहपुरा जिला उपाध्यक्ष मुकेश बाहरेट भीम आर्मी जहाजपुर तहसील अध्यक्ष नरेश रेगर जहाजपुर अंबेडकर विचार मंच के तहसील अध्यक्ष रामजस जी मीणा ,कालूराम जी मीणा , दिनेश मीणा, धारूभील, प्रभु जी तेली, खेमराज रैगर, तेजिंदर हरिजन , मनोहर जी बेरवा ,रिटायर्ड थानेदार बिहारी लाल जी रैगर बाबा साहब के चाहने वाले सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने मिलकर मालाअर्पण एवं श्रद्धासुमन, पुष्पांजलि करके बाबा साहब के परीनिवारण दिवस सम्मान पूर्वक मनाया गया।

Author: mewadsamachar
News