मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
स्कूल की पूर्व छात्र को आपत्तिजनक मैसेज भेजने का मामला में एक शिक्षक का एपीओ किया गया है ।मामला जिले के गोगुंदा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है यहां कार्यरत शिक्षक रामस्वरूप मीणा पर आरोप हैं कि वह स्कूल में करीब 2 साल पहले पढ़ चुकी छात्रा को पिछले 7 दिन से लगातार आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा था
विभाग की जानकारी में यह मामला आया इसके बाद विभागीय कार्यवाही करते हुए शिक्षक को एपीओ किये जाने के आदेश जारी कर दिए गए।
आरोपी शिक्षक को सीबीईओ कार्यालय मे ड्यूटी देने के आदेश दिये गये।
बता दे की पिछले सप्ताह बड़गांव ब्लॉक के एक स्कूल मे भी ईसी तरह का मामला सामने आया था यहा क्लास मे बेठी छात्रा के साथ शिक्षक ने अश्लील हरकत कि थी इस मामले में। भी उस शिक्षक को एपीओ कर दिया था।

Author: mewadsamachar
News