मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा,कोटा रोड नेशनल हाइवे 27 स्थित सलावटिया में पिकअप ने एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। दंपती, रिश्तेदारी में मौत होने से शोक व्यक्त करने कोटड़ी जा रहे थे। हादसे के बाद पति, अपनी मृत पत्नी की गोद में सिर रखकर बिलखता रहा। यह देखकर मार्ग से गुजरने वाले लोगों की आंखें नम हो गई।
बिजौलियां थाने के रामसिंह ने बताया कि किशनपुरा, कोटा निवासी शौकत अली व उसकी पत्नी संजीदा बानो 47 गुरुवार को बाइक पर कोटा से रिश्तेदारी में मौत होने से शोक व्यक्त करने कोटड़ी जा रहे थे।
नेशनल हाइवे 27 पर सलावटिया के पास पुलिया निर्माण कार्य चलने से वहां कीचड़ हो रहा था। इसके चलते संजीदा बानो बाइक से उतर गई, जबकि उसका पति बाइक पर चल रहा था। इसी दौरान कोटा की ओर से आई पिकअप ने संजीदा बानो को टक्कर मार दी। हादसे में संजीदा की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बिजौलियां अस्पताल भिजवा दिया,
हादसे के समय सड़क पर फैले पानी के कारण अन्य वाहन भी फिसलकर गिर गए। पुलिस ने पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
डॉ. अंसार खान ने बताया कि महिला को गंभीर चोटें आई थीं, जिनके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
महिला के दो बेटी और एक बेटा है। हादसे की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। बच्चों और पति का रो रोककर बुरा हाल है।

Author: mewadsamachar
News