मेवाड़ समाचार
शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने छह हजार रुपये की रिश्वत लेते कोटड़ी तहसील क्षेत्र के पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने यह रिश्वत कोटड़ी तहसील परिसर में ली।
एसीबी सूत्रों के अनुसार, एक परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी कि उसे अपने कुएं पर बिजली का कनेक्शन लेना है। इसके लिए उसे एनओसी लेनी थी। वह पटवारी अनिलकुमार गोस्वामी से मिला। इस काम के बदले अनिल ने परिवादी से आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। बाद में वह छह हजार रुपये लेने के लिए तैयार हो गया।
एसीबी ने पटवारी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। इसी के तहत आज शुक्रवार को कोटड़ी तहसील परिसर में परिवादी से छह हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी अनिल कुमार गोस्वामी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
- एसीबी का कहना है कि फिलहाल कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई में डीएसपी पारसमल, सीआई कल्पना राठौड़, एएसआई रामपाल, नेमीचंद, देबीलाल जंगलिया आदि शामिल थे।

Author: mewadsamachar
News