मेवाड़ समाचार
अधेड़ उम्र कि 45 साल की एक विधवा महिला से एक व्यक्ति ने रेप की कोशिश की । पीड़िता की ओर से गंगापुर थाने में शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही है। इसके चलते पीड़िता महिला की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को शिकायत दी गई।
पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में बताया कि वह एक विधवा महिला है। आरोपित जगदीश उस पर बूरी नजर रखता है। आये दिन गलत संबंध बनाने की कोशिश करता है।
सात अक्टूबर की शाम छह बजे वह अपने घर में चाय बना रही थी, तभी जगदीश घर में आ गया और उसके साथ रेप की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। हल्ला मचाने पर लोग आ गये, जिन्होंने बीच-बचाव किया। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसने इस घटना के संबंध में गंगापुर थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इससे आरोपित के हौंसलें बुलंद है।
वह लगातार धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की है।

Author: mewadsamachar
News