मेवाड़ समाचार
राजस्थान में सभी निजी और सरकारी विद्यालय एक ही समय पर संचालित करने होंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी करते हुए निजी और सरकारी विद्यालय को एक ही समय पर संचालित करने के लिए कहा है।
निदेशालय ने निजी और सरकारी विद्यालय के संचालक हेतु समय सारिणी भी दी है
जिसके अनुसार ग्रीष्मकालीन समय में एक पारी के विद्यालय में सुबह 7.30 से दोपहर एक बजे तक जबकि दो पारी विद्यालय में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक विद्यालय चलेंगे।
वहीं दूसरी ओर शीतकालीन सत्र में एक पारी विद्यालय में सुबह 10 से 4 बजे व दो पारी विद्यालय में सुबह 7.30 से शाम 5.30 तक विद्यालय संचालित करने होंगे ।
निदेशालय ने आदेश में कहा है कि सभी विद्यालयों को
शिविरा कलेंडर के अनुसार ही स्कूल का संचालन करना होगा।
आदेश कि पालना नहीं होने पर विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई कि जायेगी।

Author: mewadsamachar
News