मेवाड़ समाचार
काछोला – तहसील क्षेत्र काछोला मे भारतीय संविधान दिवस पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में बस स्टैंड स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर परिसर में संविधान सभा का आयोजन किया गया !
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष मुकेश कुमार मेघवंशी ने की !
भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला-उपाध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान ही नहीं अपितु विश्व के लोकतांत्रिक इतिहास का अद्वितीय दस्तावेज है ! हमारे संविधान का प्रत्येक अनुच्छेद हर नागरिक के अधिकारों की गारंटी है और कर्तव्य का पवित्र स्मरण है ! हमारा संविधान समानता के अधिकार और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण के साथ प्रगति और समृद्धि का रास्ता दिखाता है !
युवा अध्यक्ष चांदमल रेगर ने संविधान दिवस पर एकता व अखंडता की शपथ दिलाई और संविधान के इतिहास पर विस्तृत जानकारी साझा की !
संविधान सभा के दौरान,महुवा अध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक महेंद्र कुमार मेघवंशी,कैलाश चंद्र रेगर धनराज बलाई रामलाल रमेश चंद्र रेगर रामदेव बैरवा अब्दुल सलाम रंगरेज,भवानी शंकर बैरवा,आदि तमाम कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस पर अखण्डता व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली !

Author: mewadsamachar
News