मेवाड़ समाचार
आसींद थाना क्षेत्र कि एक महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
रिपोर्ट के अनुसार महिला का पति अवैध शराब परिवहन के मामले में जेल में बंद हैं।
उसकी जमानत करवाने के लिए इधर उधर भटक रही थी इस दौरान मुलत चीडखेडा हाल कावाखेडा कच्ची बस्ती भीलवाड़ा निवासी प्रभु लाल पुत्र रामलाल लोहार उम्र 35 वर्ष ने महिला से संपर्क कर जमानत कराने का भरोसा दिलाया।
प्रभु लाल ने महिला को उसके पति से भी मुलाकात करवाने के लिए अपने साथ ले गया।
6 अगस्त 2024 को प्रभुलाल महिला के घर जाकर जमानत कराने के लिए 60 हजार रुपए कि मांग कि।
महिला ने अपने रिश्तेदारों से व्यवस्था कर 60 हजार रुपए और पहचान के कागजात प्रभुलाल को दे दिए।
रात के समय आरोपी प्रभु लाल लोहार ने महिला को डरा धमका कर उसका यौन शोषण किया।
15 अगस्त को दिन के समय आरोपित महिला के घर से एक बाइक भी चोरी कर फरार हो गया ।
इसके बाद बार-बार फोन करके महिला से अवैध संबंध बनाने के लिए अश्लील बातें करता रहा रहा। व पति को वापस जेल भिजवाने की धमकी देकर पैसे भी मांग करता रहा ।
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन एवं डीएसपी आसींद ओमप्रकाश सोलंकी के सुपरविजन में टीम गठित की टीम ने लगातार आरोपित का पीछा किया लेकिन वह लोकेशन बदलता रहा 20 नवंबर को टीम भीलवाड़ा शहर के लिए रवाना किया मुखबीर कि सूचना पर रात को ही आरोपित के कावां खेड़ा स्थित मकान पर पुलिस पहुंच गई लेकिन इससे पहले उसने लोकेशन बदल दी।
इसके बाद टीम को रेलवे स्टेशन की लोकेशन प्राप्त हुई वहां तलाश करने पर वह है दो-तीन लोगों के साथ सड़क किनारे बैठा मिला जिसे पुलिस ने महिला की चोरी गई बाइक के साथ ही डिटेन कर लिया ।
उसे थाने ले जाकर पूछताछ की पूछताछ की गई।
पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से घटनास्थल की तस्दीक कराई आरोपित को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया है ।
ऐसे फसता है लोगों कोआरोपित प्रभु लोहार
कोर्ट परिसर के आसपास घूम कर ऐसे पीड़ित परिवारों की तलाश करता है जिनके परिवार से कोई व्यक्ति आपराधिक मुकदमे में जेल में बंद हो आरोपी ऐसे व्यक्तियों के परिजनों से संपर्क करता है तथा जमानत का भरोसा देकर मोटी रकम ऐठता है ।
वह ऐसी महिलाओ कि तलाश में रहता है जिनके पति या कोई पुरुष परिजन जेल में बंद हो आरोपी उनकी पत्नी अथवा उनकी परिजनों को जमानत के झांसी में लेकर डरा धमकाकर दुष्कर्म करता है।
पैसे की मांग करता है तथा मांग की पूर्ति नहीं होने पर कोई भी परिवहन का साधन उठा कर ले जाता है आरोपी इतना शातिर है कि जब उस को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाता है तो अनुसंधान को प्रभावित करने के लिए अनुसंधान अधिकारी पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए भोजन पानी का त्याग कर अनशन करने बैठ जाता है।
झूठी शिकायत देकर अनुसंधान को प्रभावित करता है।
पुलिस के अनुसार आरोपी प्रभु लाल पर पुर्व मे रेप के 2 केस सहित कुल 12 केस दर्ज है।

Author: mewadsamachar
News