मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आज उदयपुर पहुची । उदयपुर पहुंचने के बाद पुर्व मुख्यमंत्री ने समोर बाग जाकर पुर्व मेवाड़ महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि दी ।
मेवाड़ महाराणा महेंद्र सिंह के पुत्र नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह व उनकी पुत्रवधू राजसमंद सांसद महिमा कुमारी और परिवारों के सदस्यों से मुलाकात की।
राजे ने डबोक एयरपोर्ट के निकट एक रिसॉर्ट में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ,वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश श्रीमाली ,पूर्व देहांत अध्यक्ष भंवर सिंह पवार ,कन्हैया लाल मीणा ,भाजपा नैता मागीलाल जोशी ,सहित अन्य स्थानीय नेताओं से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

Author: mewadsamachar
News