मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा में सड़क पर थुकने पर 200 रुपए जुर्माना देना पड सकता है
नगर निगम ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अपशिष्ट प्रबंधन 2016 के प्रावधान के अंतर्गत
शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है
शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने कि दिशा में कदम उठाते हुए निगम ने विज्ञप्ति जारी कर गंदगी फैलाने वाले कृत्य पर जुर्माना राशि तय कि है।
विज्ञप्ति के अनुसार सड़क पर थुकने पर 200 रुपये, खुले में नहाने पर 300 रुपए, खुले में पैशाब करने पर200 रुपए, खुले में शौच करने पर 500 रुपए गोबर डालने पर 5000 रुपए जुर्माना देना होगा।

Author: mewadsamachar
News