मेवाड़ समाचार
कोटडी
कोठाज श्याम के चार दिवसीय छप्पन भोग कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार शाम विशाल भजन संध्या आयोजित कि गई।
श्री श्याम राधे युवा ग्रुप द्वारा आयोजित भजन संध्या में भजनों कि सरीता सुबह 4 बजे तक बहती रही।
भक्ति रस में भक्तों को डुबोने के लिए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई।
इस विशाल भजन संध्या में मुख्य अतिथि पुर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, व पुर्व प्रधान नीरज गुर्जर थे।
कार्यक्रम कि शुरुआत हजारों श्रद्धालुओं के बिच
भजन गायक प्रभु मंदारीया ने गणेश वंदना से कि।
भजन गायक धर्मराज चोधरी, हनुमान गुर्जर,करण वैष्णव, जग्गा जगरुप आदि ने अपनी भक्ति मय प्रस्तुतियां दी।
मुख्य अतिथि धीरज गुर्जर ने कार्यक्रम उपस्थित श्रद्धालुओं से गो सेवा राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानते हुए गो सेवा करने का आह्वान किया।

Author: mewadsamachar
News