मेवाड़ समाचार
(आजाद मुल्तानी मावली संवाददाता )
उपराष्ट्रपति जगदिप धंनगड़ आज उदयपुर दोरे पर पहुचे ।
उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से कोटडा पहुंचे जहां उपराष्ट्रपति जनजाति गौरव महोत्सव में भाग ले रहे
उससे पहले डबोक एयरपोर्ट पर चितोडगढ सासंद सीपी जोशी, प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी, महापौर गोविंद सिंह टांक उप महापौर पखरस सिंघवी,, समाज सेवी प्रमोद सामर , रविन्द्र श्रीमाली, तख्त सिंह शक्तावत,आइ जी राजेश मीणा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल एस पी योगेश गोयल आदि ने उनका स्वागत किया गया । उसके बाद वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से कोटडा के लिए रवाना हो गए।
कार्यस्थल के समीप उपराष्ट्रपति ने अपने माता दिवंगत केसरी देवी के स्मृति में एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपण किया।
धर्मपत्नी धनखड़ ने भी उनकी माता भगवती देवी के स्मृति में पौधारोपण किया उपराष्ट्रपति ने कंप्लीट टाइब्लस और वनवासी कल्याण परिषद एवं राजवीका वन धन विकास केंद्र स्टाइल का अवलोकन किया वनवासी कल्याण परिषद के भगवान सहाय और सत्येंद्र सिंह ने उपराष्ट्रपति को यहां चल रहे जनजाति विकास के बारे मे जानकारी दी।
उपराष्ट्रपति ने जनजाति महिलाओं द्वारा हस्तशिल्प के तैयार वस्तुओं और कला कृतियों की तारीफ की।

Author: mewadsamachar
News