मेवाड़ समाचार
अंता (बारां):जिले के अंता थाना इलाके में पुलिस ने 30 लाख के जेवर चोरी के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में चोरी करने वाली कोई और नहीं घर की बहू ही निकली है. जिसने अपने सास के जेवर प्रेमी की मदद से चुरा लिए थे. पुलिस ने घटनाक्रम के बाद बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने में पुलिस को 6 महीने लग गए. इस मामले में पुलिस ने पलायथा निवासी बहू वैशाली और बारां निवासी उसके प्रेमी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 25 अक्टूबर, 2024 को अंता थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें फरियादी नवीन लक्षकार ने बताया था कि उनकी जनरल स्टोर की दुकान है और उसकी मां किसी काम से कोटा चली गई थी. घर पर उसकी पत्नी वैशाली अकेली थी. वह बाथरूम में कपड़े धो रही थी. इसी दौरान अज्ञात चोर अलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर कर ले गया. जिसमें सोने की 12 अंगूठी, एक बाजूबंद, चार सोने की चूड़ियां, दो सोने की चेन, एक हार सेट मिलकर 25 तोला सोना था. इसके अलावा 500 ग्राम चांदी की पायजेब व 2 लाख नगद भी चोरी कर ले गए थे. इसकी पूरी कीमत करीब 30 लाख के आसपास थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया था.
घटना के समय बहू थी गर्भवती: एसपी
चौधरी का कहना है कि घटना के बाद लगातार पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी. घटनाक्रम के बाद बारीकी से घर का निरीक्षण किया गया. जिन लोगों पर शक था, उनसे पूछताछ भी की गई. घर के निरीक्षण में यह सामने आया कि सुबह 9 बजे वारदात हुई. तब घर के बाहर का कोई व्यक्ति अंदर नहीं आ सकता था. घटना के समय नवीन की पत्नी वैशाली गर्भवती थी. इसलिए उसे गहनता से पूछताछ भी नहीं हो सकी.
10 साल से थी गहरी दोस्ती:
एसपी चौधरी ने बताया कि वैशाली ने पूछताछ में बताया कि उसका प्रेमी बारां निवासी शाहरुख उर्फ फतरु है. जिसने चोरी को अंजाम दिया है. शाहरुख से इसके बारे में पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि वह वैशाली को 10 साल से जानता है. दोनों में गहरी दोस्ती है. बेरोजगार होने के चलते वैशाली ने उसकी मदद की. उसने शाहरुख को तत्काल 2 लाख रुपए दिए. शाहरुख के अनुसार, वैशाली ने कहा था कि सास का 25-30 तोला सोना उसके पास है. उसको वह चुराकर उसे दे सकती है. वैशाली ने कहा था कि इस सोने पर लोन लेकर वह कोई काम धंधा शुरू कर सकता है.
प्रेमी के साथ मिलकर ही बनाई थी योजना
एसपी चौधरी ने बताया कि वैशाली ने अपने ही घर में चोरी करने की योजना बनाई. घटना से एक दिन पहले वैशाली की सास किसी काम से कोटा चली गई थी. उसी दिन शाम को वैशाली ने अपने प्रेमी शाहरुख को फोन करके बारां से बुला लिया. साथ ही जेवर और नगदी कपड़े की थैली में बांधकर घर के पिछवाड़े से शाहरुख को दे दिए. शाहरुख ने गहनों को बारां में अपने दो दोस्त सोहेल व शहादत के नाम से 10 लाख रुपए का गोल्ड लोन, बैंक से ले लिया.
त्योहार पर देती थी 20 हजार का खर्चा:
हालांकि व्यापार की जगह शाहरुख ने पैसे अय्याशी व शराब पीने में खर्च कर दिए. शाहरुख ने दो पुराने फोर व्हीलर भी खरीद लिए, जिनको कुछ दिन चलाकर बेच दिया. शाहरुख ने बताया कि इस घटना से पहले भी वैशाली ने उसे 4 सोने की चूड़ियां व उसकी सगाई की अंगूठी चुराकर दी थी. यह भी खुलासा हुआ है कि त्योहार पर वैशाली आरोपी शाहरुख को 20 हजार का खर्चा देती थी. वैशाली ने भी पूछताछ में बताया कि शाहरुख को कई बार घर से जेवर व नकदी चोरी कर दी थी. घरवाले जब पूछते थे कि गहने कहां गए, तो गुम होने का बहाना बनाती थी.

Author: mewadsamachar
News