मेवाड़ समाचार 
भीलवाड़ा शहर में घर में अकेली महिला के साथ समुदाय विशेष के एक व्यक्ति ने चाकू की नौंक पर न केवल रेप किया, बल्कि उसके अश्लील फोटो खींच लिये। इतना ही नहीं, आरोपित फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला का शारीरिक शोषण करने के साथ ही उस पर धर्म परिवर्तन और बुर्का पहनने का दबाव बनाने लगा और पति व बच्चों को बंदूक से मारने की भी धमकी दी।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़िता पर ही राजीनामा करने का दबाव बनाया। पीड़िता ने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। इस पर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि आरोपित कमालुद्दीन, परिवादिया के पति का पूर्व परिचित है, जो पति से मिलने के बहाने घर आता-जाता रहता था। करीब दो साल पहले परिवादिया अपने घर में अकेली थी,
तभी कमालुद्दीन आया। परिवादिया ने उससे पति के घर पर नहीं होने और बाद में आने की बात कही। इस पर आरोपित ने उससे कहा कि पति से बात हो गई है और वो आ रहे हैं। यह कहते हुये वह चाय पीने के बहाने रुका।
उसने, परिवादिया को अकेला पाकर मकान का दरवाजा बंद कर दिया व चाकू निकालकर उसे डराया धमकाया व जान से मारने का भय बताकर बलात्कार किया। आरोपित ने अपने मोबाइल में परिवादिया के अश्लील फोटो खींच लिये। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित उसे डरा धमकाकर व बन्दूक से उसके पति व बच्चों को मारने व अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पति की अनुपस्थिति में घर पर आता व बलात्कार करता।
पीड़ित परिवादिया का आरोप है कि यह आरोपित बार-बार पीडि़ता को अपना धर्म छोडकर मुस्लिम धर्म अपनाने व उसके साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा व नही चलने पर उसके बच्चों को भी उठवा लेने की धमकियां दी । यह आरोपित घर पर बुर्का आदि लेकर उसको पहनने का भी दबाव बनाता व मना करने पर फोटो वायरल करने की धमकी देता। करीब 10 दिन पूर्व भी आरोपित ने परिवादिया के साथ मकान पर खोटा काम किया व बार-बार उसके साथ चलने व मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने लगा। इसके चलते परिवादिया काफी डर गई और गुमशुम रहने लगी। 8 अप्रैल को पति द्वारा पूछने पर परिवादिया ने आपबीती बताई।
पीडिता का आरोप है कि उसने 9 अप्रैल 2025 को प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और न ही कोई कार्रवाई की। थाने पर जबरन राजीनामा कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। परिवादिया का आरोप है कि पुलिस वाले उसे कहते है कि तेरे को इसने रूपये दिये है, जबकि उसने एक रूपया न तो इनसे लिया व न ही कभी मांग की है।
आरोपित के साथ साथ 10-15 व्यक्ति आते है व धमकाते है कि रिपोर्ट उठा ले वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा व बार बार राजीनामा नहीं करने पर उल्टा पीड़िता को ही फंसाने की धमकियां जा रही है। आरोपित उसे गोली मारने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपित को गिरफ्तार कर उसके फोटो बरामद कराने की मांग की है। उधर, प्रताप नगर पुलिस ने अपराध धारा 376 (2) (एन) आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस अब पीड़िता द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच कर रही है।।

Author: mewadsamachar
News