मेवाड़ समाचार
अजमेर में भजन गायक ने 6 महीने की गर्भवती पत्नी का गला घोंटकर मार डाला। हत्या के बाद प्रेमिका को कॉल कर कहा- हमारी योजना के अनुसार पत्नी को मार दिया है। आरोपी ने अपने ससुराल वालों और परिवार को गुमराह करने के लिए कभी हार्टअटैक और कभी सुसाइड करने की बात कही। पुलिस को भी बार-बार गुमराह करता रहा। जब सख्ती से पूछताछ की तो प्रेमिका के साथ वारदात करना कबूला।
मामला मांगलियावास थाना क्षेत्र के गांव डोडियाना का 14 अप्रैल का है। पुलिस ने गुरुवार (17 अप्रैल) को आरोपी भजन गायक शिवजी (33) और उसकी प्रेमिका रेखा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और रेखा 5 साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों शादी करना चाहते थे। इसलिए पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए प्लानिंग की थी।
मुंह से खून, जीभ बाहर निकली हुई थी
मांगलियावास थाने के प्रभारी एसआई रामस्वरूप ने बताया-पुलिस को सूचना मिली थी कि डोडियाना में रहने वाली गर्भवती शोभादेवी (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौके पर जाकर देखा तो उसके मुंह से खून निकल रहा था और जीभ बाहर निकली हुई थी। गले पर भी निशान थे।
शोभा देवी के परिवार ने लगाया मर्डर का आरोप
मामले में महिला के पिता अमराराम ने 15 अप्रैल को हत्या का शक जाहिर करते हुए रिपोर्ट दी थी। उन्होंने शक जाहिर किया था कि दामाद का रेखा नाम की महिला से प्रेम-प्रसंग है। पुलिस ने घटना स्थल का मोबाइल फोरेंसिक यूनिट से निरीक्षण करवाया था। उसके बाद जेएलएनएच अजमेर से मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया था।
सिंगर और उसकी प्रेमिका तक पहुंची पुलिस
एसआई रामस्वरूप ने बताया- मामले में आरोपी पति शिवजी पुत्र बीरमा निवासी डोडियाना मांगलियावास और उसकी प्रेमिका रेखा (30) पत्नी कालू निवासी मोडी नाडी जेठाना मांगलियावास को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि शिवजी भजन गायक है। उसकी 5 साल पहले रेखा से माताजी के मंदिर डोडियाना में मुलाकात हुई थी। दोनों में मोबाइल पर बात होने लगी और मिलने लगे। बात प्रेम प्रसंग तक पहुंच गई।
हत्या का प्लान सामने आया
एसआई रामस्वरूप के अनुसार – आरोपी प्रेमिका ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। इसके रास्ते में भजन गायक की पत्नी रोड़ा थी। ऐसे में दोनों ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। आरोपी पति 13 अप्रैल की शाम को अपने परिवार वालों को भजन संध्या में केसरपुरा जाने की बात कहकर निकल गया। उसी रात एक बजे के करीब अपने घर आया और छत पर सो रही पत्नी को जगाकर बातचीत की। इस बीच कपड़े के गमछे (साफी) से गला घोंटकर गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी
डीएसपी अजमेर ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने बताया- आरोपी गुमराह करने के लिए कभी हार्टअटैक तो कभी सुसाइड करने की बात कहता रहा। पुलिस को भी बार-बार गुमराह करता रहा।

Author: mewadsamachar
News