The specified slider is trashed.

Home » Uncategorized » संबंध बना रहे कपल को फेवीक्विक डालकर चिपकाया, तांत्रिक ने दोनों कि कर दी हत्या…हो गई उम्रकैद रौंगटे खड़े कर देगी वाली घटना

संबंध बना रहे कपल को फेवीक्विक डालकर चिपकाया, तांत्रिक ने दोनों कि कर दी हत्या…हो गई उम्रकैद रौंगटे खड़े कर देगी वाली घटना

मेवाड़ समाचार

उदयपुर जिले में करीब ढाई साल पहले हुए डबल मर्डर केस में हत्या आरोपी तांत्रिक को कोर्ट ने बड़ी सजा सुनाई है। उसे उम्रकैद की सजा दी गई है और सजा देने वाले जज ने गंभीर टिप्पणी भी की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटना के बाद नरमी नहीं बरती जा सकती है। दरअसल एक तांत्रिक ने अवैध सबंधों के चलते एक युवक और युवती की बेहद ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी और उसके बाद लाश को जंगल में ही छोड़ दिया था। मामला साल 2022 में नवम्बर माह का है और गोगुंदा थाना पुलिस ने इस केस की जांच की है।

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले चतर सिंह मीणा ने 18 नवम्बर को केस दर्ज कराया था। उनका बेटा राहुल मीणा 15 नवम्बर से गायब था और वह नजदीक ही एक सरकारी स्कूल में शिक्षक था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि राहुल का शव केला बावड़ी इलाके में जंगल में पड़ा है और शव नग्न हालत में है। साथ में एक युवती का शव भी पड़ा है। बाद में पता चला कि उसका नाम सोनू कंवर है। राहुल के पिता ने पुलिस को एक तांत्रिक भालेश के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत ही उसे अरेस्ट कर लिया। वह फरार होने की तैयारी कर रहा था।

उसने पुलिस को बताया कि सोनू कवंर का उसके आश्रम में आना जाना था और दोनो के बीच में पांच साल से रिश्ता था। लेकिन इस बीच राहुल का भी तांत्रिक के पास आना-जाना शुरू हो गया और सोनू एवं राहुल का संपर्क हो गया। अब सोनू ने तांत्रिक भालेश से मिलना बंद कर दिया। बाद में तांत्रिक भालेश ने राहुल को ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया और कहा कि अगर उसने सोनू का साथ नहीं छोड़ा तो वह राहुल के परिजनों को सोनू और राहुल के अवैध रिश्ते के बारे में बता देगा।

इस बीच सोनू ने भी एक चाल चली। उसने तांत्रिक को ही धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि अगर उसने सोनू और राहुल के संबध के बारे में राहुल के परिवार को बताया तो वह खुद और तांत्रिक के संबध के बारे में सभी को बता देगी और उसे केस में फंसा देगी। इसी बात से तांत्रिक भालेश डर गया और उसने दोनों को ही रास्ते से हटाने की साजिश रचना शुरू कर दिया।

तांत्रिक ने आपस में सुलह करने की बात को लेकर सोनू और राहुल को जंगल में बुलाया और वहां खुद भी पहुंचा। वहां पर दोनों को कहा कि वह उसके सामने ही संबध बनाए। दोनों इस बात को लेकर तैयार भी हो गए और संबध बनाए। लेकिन इस बीच तांत्रिक ने अपने झोले से एक डिब्बा निकाला उसमें फेविक्विक भरी हुई थी। वह उसने दोनों के शरीर पर डाल दी जिससे दोनों चिपक गए। उसके बाद दोनों के सिर और गर्दन पर चाकू और पत्थर से वार कर दोनों की ही हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि तांत्रिक फरार होना चाह रहा था, लेकिन समय रहते उसे काबू कर लिया गया। कोर्ट ने उसे अब उम्र कैद की सजा दी है। पुलिस ने इस केस में जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपी को अंजाम तक पहुंचाया। कोर्ट ने भी जल्द से जल्द फैसला दिया है। साथ ही चार लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories