संबंध बना रहे कपल को फेवीक्विक डालकर चिपकाया, तांत्रिक ने दोनों कि कर दी हत्या…हो गई उम्रकैद रौंगटे खड़े कर देगी वाली घटना
मेवाड़ समाचार उदयपुर जिले में करीब ढाई साल पहले हुए डबल मर्डर केस में हत्या आरोपी तांत्रिक को कोर्ट ने बड़ी सजा सुनाई है। उसे उम्रकैद की सजा दी गई है और सजा देने वाले जज ने गंभीर टिप्पणी भी की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटना के बाद नरमी नहीं बरती…