मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा शहर में शीलता सप्तमी के मौके पर तेलिये पापड़ पापड़ी आदि सामग्री पैकिंग और अच्छी वेरायटी की देखे कर ला रहे हे तो सावधान हो जाए, कही आप गो मांस से तैयार खाद्य सामग्री घर न ले आए, बाजार मेंBEEF गोमांस से निर्मित अमेरिकन कम्पनी की खाद्य सामग्री धड़ल्ले से बिक रही है।
शीतला सप्तमी के मौके पर शहर में कई स्थानों पर अमेरिका की कंपनी की गौ मांस से निर्मित तेलिये खाद्य सामग्री बेची जा रही हे,इस पर कड़ा एतराज जताते हुए वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने जिला प्रशासन से इस गंभीर विषय पर तत्काल जाँच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है.
अग्रवाल ने बाजार में बिक रही इस खाद्य सामग्री की पैकिंग थैली के फोटो भी जारी करते हुए सभी हिन्दुओं से अपील की है कि इस सामग्री का उपयोग अपने घरों में नहीं करें
उन्होंने लोगों से ऐसी खाद्य सामग्री को देखकर खरीदने की मांग की है उल्लेखनीय की अमेरिका की इस कंपनी की पैकिंग पर beef साफ शब्दों में लिखा हुआ हे।

Author: mewadsamachar
News