मेवाड़ समाचार
राजस्थान के भीलवाड़ा के एक छात्र की गुजरात में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। छात्र के पिता ने बेटे को अगवा कर हत्या का आरोप लगाया है और अब छात्र की मौत की CBI जांच की मांग की जा रही है। छात्र के पिता का आरोप है कि इस मामले में गुजरात के गोंडल के पूर्व विधायक का बेटा शामिल है, जिसके बाद इस मामले में राजस्थान से गुजरात तक सियासत गरमाती दिख रही है।
गुजरात में राजस्थानी छात्र की संदिग्ध मौत
भीलवाड़ा के जबरकिया के स्टूडेंट राजकुमार जाट की गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल में संदिग्ध मौत हो गई। मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे राजकुमार को अगवा कर उसकी हत्या की गई। उन्होंने गौंडल के पूर्व विधायक जयराज जड़ेजा और वर्तमान विधायक गीताबा के बेटे गणेश जड़ेजा और उसके साथियों पर आरोप लगाया है और मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। इस मांग को लेकर आज सोमवार को भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया।
राजस्थान से गुजरात तक प्रदर्शन की चेतावनी
भीलवाड़ा में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन में जुटे लोगों ने छात्र की संदिग्ध मौत की CBI जांच की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस दौरान लोगों ने कहा कि अगर इस घटना की CBI जांच नहीं हुई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो राजस्थान से गुजरात तक प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले प्रदर्शन में शामिल लोगों ने गोंडल के पूर्व विधायक जयराज जडेजा के बेटे गणेश का पुतला फूंककर आक्रोश जाहिर किया।
पूर्व विधायक के बेटे का क्या कनेक्शन?
भीलवाड़ा के छात्र राजकुमार की गुजरात के गोंडल में संदिग्ध मौत के मामले में मृतक छात्र के पिता का आरोप है कि वह खुद बेटे के साथ बाइक से जा रहे थे, रास्ते में उनसे मारपीट की गई। इसके बाद चार मार्च को रात को कुछ आरोपी बेटे को उठा ले गए और 9 मार्च को एक्सीडेंट में मौत बताकर बेटे का शव हमें सौंप दिया गया। रतनलाल का आरोप है कि उनके बेटे की गोंडल के पूर्व विधायक जयराज जड़ेजा और वर्तमान विधायक गीता बा के बेटे गणेश जड़ेजा और उसके साथियों ने हत्या की है। उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए घटना की CBI जांच हो।

Author: mewadsamachar
News