मेवाड़ समाचार
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के आदेशानुसार आज शनिवार को वर्ष 2025 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन तालुका विधिक सेवा समिति (सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट) कोटड़ी जिला भीलवाड़ा न्यायालय में किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु श्रीमती वर्षा आमेरा आर.जे.एस. (जे.एम. कोटडी) एवं बार एशोसिएशन कोटड़ी के अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह राजावत तथा गणमान्य अधिवक्तागण शिवप्रकाश भट्ट, दिनेश जोशी, वासुदेव पंचोली, राजेश आचार्य, मदनलाल व्यास, गोविन्द पुरोहित, युसूफ पठान, विश्वास वैष्णव एवं सभी अधिवक्ताओं ने पक्षकारान् के मध्य आपसी सहमति करवाई
अधिवक्ताओ ने अपने प्रयासों से पक्षकारों से समझौता करवाकर 593 प्रकरणों का निस्तारण करवाया।

Author: mewadsamachar
News