मेवाड़ समाचार
(संवाददाता रज्जाक सिलावट)
शाहपुरा रमजान का पवित्र महीना आते ही अपने घर वालों को रोजा रखते हुए देखकर छोटे-छोटे बच्चे भी रोजा रखने को उत्साहित है छोटे-छोटे बच्चे भी रमजान के रोजे रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं
नई आबादी में मरहूम हाफिजोकारी अलाउद्दीन शाह के पोते सिराजुद्दीन के पुत्र मोहम्मद सैफुद्दीन ने सिर्फ 4 साल 3 माह की उम्र में पहला रोजा रखा तो आजाद खानदान में खुशी का माहौल देखा गया ।
मोहम्मद सैफुद्दीन ने अपनी 4 साल की उम्र में अपनी उम्मीद से भी ज्यादा हिम्मत और सब्र का प्रदर्शन किया बच्चे ने संदेश दिया है कि उम्र केवल एक संख्या है असली जज्बा और ईमान इंसान के अंदर होता है रोजा रखने के जरिए इस बच्चे ने न केवल अपनी धार्मिक अनुशासन को अपनाया बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी अपनी भावना से प्रेरित किया

Author: mewadsamachar
News