चार साल के मासुम ने रखा रोज़ा, परिवार में खुशी का माहौल
मेवाड़ समाचार (संवाददाता रज्जाक सिलावट) शाहपुरा रमजान का पवित्र महीना आते ही अपने घर वालों को रोजा रखते हुए देखकर छोटे-छोटे बच्चे भी रोजा रखने को उत्साहित है छोटे-छोटे बच्चे भी रमजान के रोजे रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं नई आबादी में मरहूम हाफिजोकारी अलाउद्दीन शाह के पोते सिराजुद्दीन के पुत्र मोहम्मद सैफुद्दीन…