मेवाड़ समाचार

भीलवाड़ा शहर के कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के साथ पिछले दिनों हुए गैंगरेप का मामला विधायक अशोक कोठारी ने विधानसभा में उठाया तो भीलवाड़ा पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
भीलवाड़ा में चल रहे लव जिहाद के मामले को विधायक अशोक कोठारी ने विधानसभा में उठाकर तहलका मचा दिया उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है और पिछले दिनों एक हिंदू समाज की युवती के साथ संप्रदाय विशेष के युवकों द्वारा गैंगरेप करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाये है।
विधायक कोठारी के आज विधानसभा में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद भीलवाड़ा पुलिस हरकत में आई और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने पीड़िता को बडला चौराहा स्थित चस्का कैफे में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ गैंगरेप किया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार लिये गये अभियुक्त के पूर्ण नाम पता :-
01. अशरफ अली उर्फ अशरफ लाला पुत्र श्री जाकिर हुसैन जाति विसायती मुसलमान उम्र 20 साल निवासी बोहरा की मस्जिद के सामने वार्ड नम्बर 34 हाल मुर्गी फार्म वाली गली भवानीनगर पुलिस थाना भीमगंज जिला भीलवाडा ।
02. सनवीर मोहम्मद पुत्र श्री शकुर मोहम्मद जाति नीलगर मुसलमान उम्र 23 साल निवासी असावा कोलोनी थाना शाहपुरा हाल अनमोल कोलोनी भवानीनगर पुलिस थाना भीमगंज जिला भीलवाडा।
03. शाहरूख खान उर्फ बबलू रंगरेज पुत्र श्री अब्दुल लतीफ जाति रंगरेज मुसलमान उम्र 30 साल निवासी बोहरा बाग के सामने हाल मदीना कोलोनी भवानीनगर थाना भीमगंज जिला भीलवाडा।
04. सोयबनूर मोहम्मद मंसुरी उर्फ शोयम पुत्र श्री शददीक मोहम्मद जाति मंसूरी मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मजिद भाई कुंए के पास संतोष कोलोनी हाल बाबाधाम के पास थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा।
05. फैजान गौरी पुत्र श्री मोहम्मद सत्तार जाति मंसूरी मुसलमान उम्र 24 साल निवासी 9 सी 40 तिलकनगर स्कूल के पास, पोलोटेक्निक कोलेज के सामने थाना भीमगंज भीलवाडा।
06. सोहेब शेख पुत्र श्री मोहम्मद ईस्माइल जाति शेख मुसलमान उम्र 24 साल निवासी भवानीनगर थाना भीमगंज भीलवाडा।
07. खालिद उर्फ दुल्हा पुत्र मोहम्मद ईस्माइल जाति शेख मुसलमान उम्र 25 साल निवासी भवानीनगर थाना भीमगंज भीलवाडा।
08. आमिर खान पुत्र श्री अहमद खान जाति पठान मुसलमान उम्र 31 साल निवासी मदीना कोलोनी भवानीनगर थाना भीमगंज भीलवाडा।

Author: mewadsamachar
News