मेवाड़ समाचार
सीकर पुलिस ने ट्रेन में लूटपाट करने वाले सिक्का गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से चार हरियाणा और एक पंजाब का निवासी है। ये पांचों बदमाश रात के समय रेलवे ट्रैक पर पांच रुपये का सिक्का रख ट्रेन को रोकते थे, फिर लूटपाट करते थे। आरोपित रात के समय सुनसान इलाकों में वारदात को अंजाम देते थे।
रेलवे ट्रैक पर पांच रुपये का सिक्का रखते ही सिग्नल रेड हो जाता था
आरोपित रेलवे ट्रैक पर पांच रुपये का सिक्का रखते थे, जिससे सिग्नल रेड हो जाता था और ट्रेन रूक जाती थी। इस तकनीक को आरोपितों ने एक रेलवे कर्मचारी के बेटे से सीखा था। कर्मचारी का बेटा पिता के साथ रेल की पटरियों का फाल्ट ठीक करने के लिए जाता था।
वहीं से उसने ट्रेन को रोकने की तकनीक सीखी और फिर खुद वारदात को अंजाम देने लगा। बदमाशों ने महाराष्ट्र, हरियाणा एवं पंजाब में सात ट्रेन रोककर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है
आरोपितों ने सीकर की अनाज मंडी की दुकानों में चोरी की थी
चार दिन पहले आरोपितों ने सीकर की अनाज मंडी की दुकानों में चोरी की थी। इस चोरी में पांचों बदमाशों के नाम सामने आए थे। पुलिस ने जांच के बाद आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित की।
टीम ने सीकर जिले के सात सौ सीसीटीवी खंगालने के साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ की तो हरियाणा के हिसार जिले के निवासी यामीन, प्रवीण, अनिल एवं राहुल और पंजाब के संगरूर निवासी श्रवण का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपितों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम रखा था। पुलिस ने पीछाकर आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
सीकर में प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी प्रतीक सिंह ने बताया कि सिक्का गैंग सिग्नल के निकट ही ट्रैक पर सिक्का रखकर रात के समय सिग्नल को रेड कर वारदात को अंजाम देता था। गैंग ने अब तक सभी वारदात सुनसान इलाके में की है। ट्रैक पर फाल्ट ठीक करते समय इसी तरह से सिग्नल रेड किया जाता है। इन्होंने भी देखकर ये तरीका सीखा था। बदमाशों को जब ट्रेन के आने का पता चल जाता था उसके बाद ये इस तरकीब से ट्रेक सर्किट को फाल्ट कर सिग्नल को रेड कर देते थे।

Author: mewadsamachar
News