मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा पटना से भागकर शादी करने वाले एक युवक ने यहां गुर्जर मोहल्ला स्थित किराये के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक, तीन माह पहले यहां आकर से यहां पत्नी के साथ किराये के मकान में रह रहा था, लेकिन काम नहीं मिला तो वह डिप्रेशन में आ गया था। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
कोतवाली थाने के अनुसार बुधवार रात शहर के गुर्जर मोहल्ला में एक युवक के सुसाइड करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां मौजूद लोगों ने शव को फंदे से उतार लिया था। मृतक उत्तरप्रदेश के पटना जिले के थथवा निवासी दीपक 22 पुत्र रविंद्र यादव बताया गया। मौके पर दीपक की पत्नी शिवांगी 22 पुत्री लक्ष्मण जायसवाल मिली।
शिवांगी पटना में इन्कमटैक्स डिपार्टमेंट के पास की रहने वाली है। पुलिस ने दीपक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस ने दीपक के परिजनों को सूचना दे दी। वे, पटना से रवाना हो गये। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
तीन साल पहले घर से भागकर की थी शादी
एसआई सिंह के अनुसार, शिवांगी ने बताया कि उसने और दीपक यादव ने तीन साल पहले घर से भागकर शादी की थी। दोनों पटना से जबलपुर और बाद में वृंदावन चले गये और गुजर-बसर कर रहे थे।
दीपक को नौकरी की आवश्यकता थी। इसके चलते दीपक और शिवांगी करीब तीन माह पहले भीलवाड़ा आ गये। दोनों ने यहां गुर्जर मोहल्ला में रामपाल गुर्जर के मकान में किराये से कमरा लिया। दोनों इसी मकान में रह रहे थे। शिवांगी ने पुलिस को बताया कि दीपक, भीलवाड़ा में नौकरी की तलाश कर रहा था, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। इसके चलते वह डिप्रेशन में आ गया था। आर्थिकतंगी, नौकरी व डिप्रेशन के चलते संभवतया दीपक ने जीवन लीला समाप्त कर ली।
शिवांगी बोली, छत पर कपड़े लेने गई, लौटी तो…
शिवांगी का कहना था कि बुधवार रात वह छत पर सुखाये कपड़े लेने के लिए गई थी। दीपक कमरे में था। शिवांगी ने कहा कि वह छत पर बैठकर परिजन से बात करने लग गई। बाद में जब वह लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। अंदर दीपक साफी के फंदे से झुलता मिला। शिवांगी ने पति दीपक को फंदे से झुलता देखा तो उसकी चीत्कार फूट पड़ी। उसने पड़ौसियों को बुलाया। खिडक़ी तोडक़र लोग अंदर गये और दीपक को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे दीपक का शव फर्श पर रखा
दीपक के खुदकुशी कर लेने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी शिवांगी को सखी सेंटर भिजवा दिया। परिजनों के आने तक शिवांगी वहीं रहेगी। शिवांगी ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है।

Author: mewadsamachar
News