मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा शहर में बन रहे दाई हलीमा मेटरनिटी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है निर्माण कार्य पूर्ण होने पर आज चिकित्सालय का उद्घाटन दोपहर 2 किया जाएगा।
ट्रस्ट के चेयरमैन रफीक अहमद अंसारी ने बताया कि दाई हलीमा मेटरनिटी हार्स्पीटल का विधिवत उद्घाटन आज दोपहर दो बजे कुरानख्वानी के साथ शुरू होगा।
शुरुआत में 50 बेड के साथ शुरूआत होगी, सभी तरह कि जांच लेबोरेटरी, आपरेशन थियेटर, लेबर रुम ,सोनोग्राफी आदी सुविधाएं सभी समाज के मरीजों को मुहैया कराई जाएगी।

Author: mewadsamachar
News