The specified slider is trashed.

Home » Uncategorized » 18 अगस्त को हो सकता है मंत्रिमंड़ल का विस्तार सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्लीः

शाहपुरा, जहाजपुर राजमार्ग होंगा 4 लेन, सांसद अग्रवाल कि मांग पर हुई स्वीकृती

मेवाड़ समाचार

भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने लोकसभा सदन में दिनांक 12 12 2024 को नियम 377 के तहत लोकसभा पटल पर शाहपुरा जहाजपुर शक्कर गढ़ को 2 लेन से 4 लेन करने का प्रस्ताव रखा था जिसे स्वीकृति मिल गई हैं ।

साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने लोकसभा के पटल पर नियम 377 के तहत भीलवाड़ा शाहपुरा जहाजपुर देवली को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करते हुए 4 लेन की तरह चौड़ीकरण किया जाए । केंद्रीय सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए स्वीकृति प्रदान की।

सांसद अग्रवाल ने बताया कि इस मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक का दबाव होने के कारण ट्राफ़िक जाम व दुर्घटना के कारण न केवल आमजन परेशान होता है बल्कि आपातकालीन सेवाएं भी ठप हो जाने के कारण जनहानि भी हो जाती है। पिछले लम्बे समय से आमजन व्यापारिक संघठन ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स की पुरजोर मांग है कि इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर 4 लेन किया जाए

यह मार्ग उदयपुर चितौड़गढ़ राजसमन्द nh 48 के ट्राफ़िक को भीलवाड़ा देवली होते हुए nh 52 से मिलकर टोंक सवाईमाधोपुर कोटा जयपुर का कम दूरी का वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध करवाता है। अतः इस मांग पर सरकार ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आदेश जारी किये ।।

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग के राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पत्र जारी कर अवगत करवाया की उक्तसेक्शन पर शाहपुरा जहाजपुर शक्करगढ़ राजमार्ग 148D के 39 किलोमीटर खण्ड को 4 लेन चौड़ीकरण हेतु डीपीआर सलाहकार नियुक्त किया जाता है।

सांसद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस राजमार्ग के चौड़ीकरण से जिले के विकास को पंख लगेंगे

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories