The specified slider is trashed.

Home » Uncategorized » 18 अगस्त को हो सकता है मंत्रिमंड़ल का विस्तार सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्लीः

गुस्से में उबल उठा अजमेर! कोर्ट में रेप आरोपियों पर हमला, वकीलों की पुलिस से भिड़ंत…फांसी की मांग!

मेवाड़ समाचार

अजमेर में न्याय की चौखट पर गुस्से की ज्वाला फिर भड़क उठी! ब्यावर में छात्राओं के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग करने वाले दरिंदों पर कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने हमला करने की कोशिश की। गुस्साए वकीलों की भीड़ आरोपियों पर टूट पड़ने को तैयार थी, लेकिन पुलिस ने किसी तरह हालात को संभालते हुए उन्हें कोर्टरूम में पहुंचाया।
आरोपियों के खिलाफ जनता और वकीलों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। कोर्ट में पेशी के दौरान जब पुलिस आरोपियों को लेकर पहुंची, तो वकीलों ने उनके पीछे जाने का प्रयास किया। पुलिस ने बीच-बचाव किया, लेकिन इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई।

उधर, ब्यावर और बिजयनगर में सर्व समाज संघर्ष समिति ने आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर शहर बंद रखा। 4 दिन पहले सामने आए इस सनसनीखेज मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि 3 नाबालिग भी मामले में संलिप्त पाए गए हैं। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 4 आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया, जबकि 3 आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर रखा गया है। अब देखना होगा कि इंसाफ की इस लड़ाई में अदालत क्या फैसला सुनाती है!

कैफे संचालक से होगी पूछताछ

इस केस में पुलिस ने शुक्रवार को पहली बार आशिक, श्रवण (कैफे संचालक) और करीम को कोर्ट में पेश किया, जहां तीनों को 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया। जांच में सामने आया कि करीम वारदात की रेकी करता था, जबकि आशिक अन्य आरोपियों का सहयोगी था। पुलिस अब कैफे संचालक से भी पूछताछ करेगी, ताकि मामले से जुड़े और साक्ष्य जुटाए जा सकें।

लुकमान उर्फ सोहेब (20), सोहेल मंसूरी (19), रिहान मोहम्मद (20) और अफराज (18) को कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन जब्त कर लिए गए हैं। इसके अलावा, जिस कैफे में यह सब होता था, उसके सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सरकारी वकील के अनुसार, जब आरोपियों के कागजातों की जांच की गई तो दो आरोपी नाबालिग निकले। एक नाबालिग पहले से ही बाल सुधार गृह में था, जबकि अन्य दो को अब वहीं भेज दिया गया है।

कोर्ट परिसर में फिर हंगामा, वकीलों और पुलिस में धक्का-मुक्की

18 फरवरी को जब पुलिस आरोपियों को अजमेर पॉक्सो कोर्ट लेकर पहुंची थी, तब वकीलों ने अचानक हमला कर दिया था। भीड़ में फंसे आरोपियों को थप्पड़ मारे गए और पुलिसकर्मियों से भी झड़प हुई थी। शुक्रवार को फिर से वकीलों ने हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को सुरक्षित कोर्ट रूम में पहुंचाया।

इस दौरान वकीलों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। कोर्ट परिसर में हुए विवाद के बाद वकीलों ने एसपी वंदिता राणा से मिलकर सिविल लाइन थाने में तैनात एएसआई भीम सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वकीलों का आरोप है कि एएसआई ने गाली-गलौज की और वकीलों के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं और यह गिरोह नाबालिग लड़कियों का देहशोषण कर रहा था। आरोप है कि यह गैंग छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। इसके अलावा, जबरन कलमा पढ़ने, रोजा रखने और धर्मांतरण के लिए दबाव डालने के भी आरोप लगे हैं।

बिजयनगर में सर्व समाज का प्रदर्शन

ब्यावर जिले के बिजयनगर में सर्व समाज संघर्ष समिति ने इस मामले में विरोध जताते हुए बाजार बंद करवाया। चार बत्ती चौराहे पर एकत्रित होकर प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की। विरोध को देखते हुए पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई। इस पूरे मामले को लेकर सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं। जनता और विभिन्न संगठनों ने मांग की है कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए

बिजयनगर का ब्लैकमेल कांड लव जिहाद नहीं— आईजी पुलिस

दूसरी ओर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि राजस्थान के अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के बहुचर्चित बिजयनगर अश्लील कांड का संबंध लव जिहाद से नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जिन युवकों ने स्कूली छात्राओं को मोबाइल दिए और इधर उधर घुमाया उन्हें कानून के अनुरूप सख्त सजा दिलाई जाएगी। पुलिस उन स्थानों और रेस्टोरेंट का पता लगा रही है, जहां बदमाश प्रवृत्ति के युवक स्कूली छात्राओं को ले गए।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories