The specified slider is trashed.

Home » आसपास » शहरी क्षेत्र के स्कूल कोलेज में कल फिर छुट्टी

स्कूल में शिक्षक मना रहे थे रंगरेलीया , C.C.T.V. में हुए कैद , महिला शिक्षिका सहित दो सस्पेंड

मेवाड़ समाचार

चित्तौड़गढ़ जिले में शिक्षा जैसे पावन कार्य को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी विद्यालय के एक संस्था प्रधान और वहां तैनात महिला शिक्षिका का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है.

बड़ी बात यह है कि जिस संस्था प्रधान का यह वीडियो होने का दावा किया जा रहा है, वह पूर्व में शिक्षक संघ का राष्ट्रीय महासचिव और वर्तमान में कर्मचारी महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने ईमेल के जरिए कार्यालय को वीडियो प्राप्त होने की बात कही है.

चित्तौड़गढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की जानकारी दी है. उन्हें ईमेल के जरिए वीडियो भेजा गया था, जो 6 मिनट से अधिक का है. इस वीडियो को गंगरार ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेरा का बताया जा रहा है. वीडियो में संस्था प्रधान और स्कूल की महिला शिक्षिका दिख रही है. ये वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है.

CCTV में हुआ रिकॉर्ड

आरोपी संस्था प्रधान अरविंद व्यास वर्तमान में कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष है. वह इस वीडियो में विद्यालय की एक महिला शिक्षिका के साथ अश्लील हरकतें करते दिखाई दे रहा है. प्रारंभिक रूप से यह वीडियो विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज का प्रतीत हो रहा है, जिस पर दिनांक और समय भी दिखाई दे रहा है. यह वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

दोनों को किया जाएगा सस्पेंड

इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ईमेल के जरिये उन्हें वीडियो मिला है, जिसमें एक शिक्षक और शिक्षिका के होने की जानकारी सामने आई है. प्रारंभिक रूप से वीडियो को जांच में रखते हुए दोनों को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल जहां इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है, वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

वायरल हो रहा वीडियो

हाल ही में दो दिन पूर्व चित्तौड़गढ़ के सांवलिया जी में शिक्षकों का शिक्षा संघ राष्ट्रीय के तत्वाधान में प्रदेश सम्मेलन आयोजित हुआ है, जिसमें कुछ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी शिरकत की है. ऐसे में इतने बड़े आयोजन के बाद यह वीडियो फिलहाल जहां विभाग द्वारा जांच के दायरे में रखा गया है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories