मेवाड़ समाचार
हमीरगढ़ क्षेत्र के ईको पार्क में सिराज खान की हत्या के मामले में हमीरगढ़ पुलिस जल्द ही खुलासा करने वाली हैं
इस मामले में पुलिस कातिल तक पहुंच चुकी है। सूत्रों की माने तो सिराज की हत्या कर उसकी पत्नी को अपनी पत्नी बनाना चाहता था
और इसी के चलते उसने सिराज को शराब पिलाने के बाद पत्थर से वार कर मार डाला था।
बता दें कि हमीरगढ़ थाना इलाके में स्थित ईको पार्क में आठ जनवरी को एनिकट के नजदीक भैंरूजी के रास्ते पर स्थित खाई में एक युवक की लाश मिली थी।
मृतक का सिर कुचला हुआ था। पुलिस ने शव की पहचान पहले मुंबई निवासी सिराज खन पुत्र इलियास खान के रूप में की।
बाद में पता चला कि युवक सुल्तानपुर, यूपी का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बड़ाया। अथक प्रयास के बाद पुलिस को हत्या के इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की।
इस टीम ने अथक प्रयास के बाद कातिल को ढूंढ निकाला। कातिल की पहचान मोहम्मद तनवीर के रूप में हुई है। पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
सूत्रों की माने तो मृतक की पत्नी को आरोपित अपनी पत्नी बनाना चाहता था। इसी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। वास्तविक कारण पुलिस खुलासे के बाद ही सामने आ पायेंगे।

Author: mewadsamachar
News