मेवाड़ समाचार
केंद्रीय गृह मंत्रालय के पोर्टल की रिपोर्ट पर बांसवाड़ा में ठग गैंग का खुलासा हुआ है। इस मामले में बांसवाड़ा पुलिस ने 18 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बांसवाड़ा से देश के कई राज्यों में लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था। आरोपी कॉल गर्ल सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
होम मिनिस्ट्री की रिपोर्ट…ठगी का खुलासा
बांसवाड़ा CI देवीलाल मीणा का कहना है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के प्रतिबिम्ब पोर्टल और समन्वय पोर्टल से संदिग्ध साइबर अपराधियों की सूचना णिली। साइबर टीम ने इस रिपोर्ट का विश्लेषण किया। इस दौरान सामने आया कि कुछ बदमाश गूगल पर फर्जी वेबसाइट बनाकर कॉल गर्ल उपलब्ध कराने के बहाने लोगों को ठग रहे हैं। आरोपी पीड़ित से कॉल गर्ल के बहाने ऑनलाइन मोटी रकम लेकर उसे अपना शिकार बना रहे थे।
18 साल का है साइबर ठगी का आरोपी
पुलिस के मुताबिक होम मिनिस्ट्री के पोर्टल से एक नंबर भी मिला था, जो मोटागांव के नागनसेल गांव में चल रहा था। इसके बाद अरथूना थाना अधिकारी प्रकाशचंद के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने गांव में एक मकान में छापा मारा तो वहां 18 साल का नयन पाटीदार मिला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तब साइबर ठगी का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
देशभर में ठगी…19 लाख कैश बरामद
बांसवाड़ा पुलिस ने नयन पाटीदार को गिरफ्तार करने के बाद उसके ठिकाने पर सर्च किया। इस दौरान बांसवाड़ा पुलिस को बड़ी मात्रा में नकदी मिली। पुलिस ने आरोपी से 19 लाख 60 हजार 800 रुपए जब्त किए हैं। इसके अलावा 10 मोबाइल हैंडसेट, 14 सिम, 5 ATM कार्ड, एक पैनकार्ड, एक बैंक पासबुक और एक चैक बुक बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली सहित कई राज्यो में ठगी कर चुका है।

Author: mewadsamachar
News