मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा जैन समाज के तीर्थ स्थल चवलेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में हुई चोरी का काछोला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केवल दो दिन में ही खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हे।
काछोला थाना अधिकारी श्रद्धा पचोरी ने बताया कि काछोला थाना क्षेत्र के राजगढ़ ग्राम पंचायत में स्थित जैन समुदाय का अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल चवलेश्वर पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र कमेटी ( चैनपुरा) के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र काशलीवाल निवासी पारोली ने मंगलवार सुबह रिपोर्ट दी कि निज मंदिर से अज्ञात चोर दो मूर्तियां व सिंहासन व छत्र चूरा ले गए जिस पर काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य के दिशा निर्देश पर प्रकरण दर्ज आरोपियों व माल की तलाश हेतू टीम का गठन किया
थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी व टीम द्वारा घटनास्थल चंबलेश्वर जैन मंदिर व आस पास के आने जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे को देखा गया व बीटीएस लिए जाकर डेटा एनालियसिस किया गया गठित टीम द्वारा क्षेत्र क पच्चास सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया व बीटीएस प्राप्त कर दो हजार नंबरों का एनालायसिस किया इन सभी सूचनाओं व आसूचना संकलन कर तकनीकी सहायता से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी पुछताछ करने पर चोरी का राज उगल दिया आरोपीगणों की पुछताछ के आधार पर दो मूर्तियों को बरामद किया
थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जगदीश पिता भैरू गुर्जर उम्र 47 साल निवासी पदमपुरा वहीं दूसरा आरोपी त्रिलोक पिता चांदमल पाराशर उम्र 34 साल निवासी चैनपुरा हे इनमे त्रिलोक पूर्व में मंदिर का पुजारी रह चुका हे वहीं जगदीश मंदिर में चौकीदारी का कार्य करता था
वहीं क्षेत्र में हुई चोरी को मात्र तीन दिन में थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी व गठित टीम द्वारा उजागर करने पर जैन समुदाय व क्षेत्र के लोगों ने धन्यवाद किया
मामले का खुलासा करने में गठित टीम में काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी संयुक्त उप निरीक्षक बंशी लाल प्रजापत हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल सोनी मोहन लाल मीणा सिपाही गोपेश कुमार नितेश कुमार रामभान सिंह गुर्जर पवन कुमार राजूराम ख़ुशराज मीणा हंसराज आदिरहे व गठित टीम में विशेष भूमिका गोपेश कुमार नितेश कुमार पवन कुमार रामभान सिंह गुर्जर रही

Author: mewadsamachar
News